घटिया क्वालिटी का 1170 किलो मसाला जब्त

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए।

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में बडी कार्रवाई
सवाई माधोपुर।
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के दूसरे दिन खेरदा रीको क्षेत्र में स्थित मोहन मसाला ट्रेडर्स से बडी मात्रा में घटिया गुणवत्ता के साबुत मसाले जब्त कर सैम्पलों को जॉंच के लिये लैब भेजा गया है।
एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में घटिया क्वालिटी की 720 किलो धनिया टुकडी, 450 किलो साबुत मिर्ची मिली जिसको पीस कर पैक किया जाना था। जॉंच टीम में खाद्य निरीक्षक पीसी जैन, बॉंट मापतोल अधिकारी व रसद विभाग के कार्मिक शामिल थे। एसडीएम ने बताया कि 14 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य मिलावटी, अवधिपार और घटिया गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बनाने, बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना है।