गंगापुर सिटी/सवाईमाधोपुर। badhtikalam.com सवाईमाधोपुर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें एक गंगापुर सिटी से तथा दूसरा पिपलाई (बामनवास) से है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय गंगापुर सिटी जामा मस्जिद के पास निवासी अब्दुल अलीम खान पुत्र जल्लो खां तथा बामनवास के पिपलाई कस्बा निवासी 28 वर्षीय बिट्टू गुर्जर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार अब तक जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव केसेज हो चुके हैं।
इससे गंगापुर के जामा मस्जिद इलाके में हडकम्प मचा हुआ है। वहीं पिपलाई में भी लोग घरों में छिप गए।
गौरतलब है कि अब तक कोरोना से जिले में 5 मौत हो चुकी है। सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव गंगापुर सिटी से हैं।