गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए चूलीगेट निवासी 70 वर्षीय नत्थीलाल हलवाई पुत्र रामदयाल की आज सुबह जयपुर के एक निजी अस्पताल मौत हो गई। नत्थीलाल को आज सुबह की रिपोर्ट में ही कोरोना पॉजिटिव दर्शाया गया था। आपको बता दें कि पूर्व मेंं गंगापुर सिटी से चूली की बगीची निवासी मुनव्वर अली पुत्र बशीर खान (40 वर्षीय), चामुण्डा माता मंदिर के पास, चूलीगेट निवासी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम सोनी (52 वर्षीय) की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।
गौरतलब है कि आज सुबह तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित हनीफ हुसैन पुत्र कल्लू हुसैन के मकान, डी.के. शर्मा के क्वार्टर, मुकेश कुमार बैरवा के मकान व नत्थीलाल हलवाई के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी के निम्न परिक्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया है। यह कफ्र्यू आज शाम 6 बजे से 22 जून तक प्रभावी रहेगा।
16 कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए हो तो सूचित करें
गंगापुर उपखण्ड क्षेत्र में 16 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उपजिला मजिस्टे्रट विजेन्द्र मीना ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले केस में करौली रेलवे फाटक के पास निवासी 33 वर्षीय मुकेश चंद पुत्र प्रभुलाल बैरवा, चूली की बगीची निवासी 65 वर्षीय अन्नो पत्नी बशीर, 21 वर्षीय आबिद पुत्र रफीक खाँ, 45 वर्षीय रफीक पुत्र वशीर, 16 वर्षीय खुशबू पुत्री फकरुद्दीन, 6 वर्षीय तहरीन पुत्री मुनव्वर अली, रेलवे स्टेशन के पास निवासी 32 वर्षीय अंकुश शर्मा दिनेश शर्मा, महूकलां एकता कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय साबिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन, 26 वर्षीय ताहिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन, 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन, 55 वर्षीय हनिफ हुसैन पुत्र कल्लू हुसैन, 36 वर्षीय सलमा बानो पत्नी शाकिर हुसैन, 37 वर्षीय मोहसीन खान पुत्र हामिद हुसैन, 43 वर्षीय संजीदा बानो पत्नी अली हुसैन, 21 वर्षीय सोहिल खां पुत्र अली हुसैन, चूलीगेट निवासी 70 वर्षीय नत्थीलाल हलवाई पुत्र रामदयाल शामिल हैं।
उपजिला मजिस्ट्रेट ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि उक्त व्यक्तियों के सम्पर्क में आया है तो वह निम्न मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप एवं कॉल कर सूचित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली-7023288071, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा- 9782347950, उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना- 9413964986, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल-9929938299, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन-9414273491, बीसीएमओ बत्तीलाल मीना- 9664474779, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान- 9414287878, विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर 9784583011 तथा कंट्रोल रूम गंगापुर सिटी- 07463 234030.