जयपुर। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना, वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव राम अवतार जाखड़ ने प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में यूनियन क्लब संस्थान के तत्वाधान में 33वें फेडरेशन कप राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कटारिया ने वॉलीबॉल चैपियनशिप प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की एवं अतिथियों ने वॉलीबॉल फेडरेशन कप की ट्रॉफी का अनावरण भी किया। कृषि मंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा खेलों से बचपन से ही नाता रहा है, मैंने भी कबड्डी का खेल खेला है। उन्होंने कहा कि नौजवान युवा पीढ़ी व खेल प्रेमी वॉलीबॉल मैच को देखेंगे तो खेलों के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ेगी तथा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी खेलों के प्रति नौजवान पीढ़ी का रुझान होना अति आवश्यक है। कटारिया ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजेता टीम हिंदुस्तान में अपना परचम लहराएगी। राज्य सरकार नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत खेलों के प्रति अच्छा दृष्टिकोण रखते हैं व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं।सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की धरा पर वॉलीबॉल का महाकुंभ का आयोजन कर इतिहास रच दिया है। आंजना ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में काफी खेल प्रेमी हैं। वॉलीबॉल खेल हर गांव में खेला जा सकता है। आयोजन समिति के चेयरमैन जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने 33 वें फेडरेशन वॉलीबॉल कप के चित्तौड़गढ़ की धरा पर आयोजन पर खुशी व्यक्त की एवं कहा कि इस वॉलीबॉल चैपियनशिप प्रतियोगिता से चित्तौड़गढ़ के खेल प्रेमियों को खिलाड़ियों के मैच देखने का अवसर मिलेगा।