
देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, मामलों में बढ़ोतरी के लिए ओमिक्रोन वैरिएंट कितना जिम्मेदार है यह अभी कहना संभव नहीं है, क्योंकि नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पड़ रही है और सभी संक्रमितों का जीनोम सीक्वेंसिंग करना बहुत कठिन काम है। परंतु, मृतकों की संख्या नियंत्रित रहने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्यादातर मामले ओमिक्रोन के ही मिल रहे हैं, भले ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो रही हो। अभी तक के अध्ययन से यह साफ हुआ है कि ओमिक्रोन संक्रामक ज्यादा है घातक कम।
READ MORE: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सवाईमाधोपुर की कार्यकारिणी गठित
कुल मामले बढ़कर 1,757 हो गए हैं। इनमें से 687 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ओमिक्रोन के मामले 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आ हैं। सबसे अधिक महाराष्ट्र में 510, दिल्ली में 351 और केरल में 181 मामले मिले हैं। सोमवार को शाम छह बजे तक मिली सूचना के मुताबिक केरल में 29, कर्नाटक में 10 और गोवा में चार और नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 33,750 नए मामले मिले हैं और 123 और मौतें हुई हैं। एक दिन पहले 27 हजार से कुछ ज्यादा केस मिले थे। सक्रिय मामलों में 22,781 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 1,45,582 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 146.63 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।
READ MORE: गंगापुर में 2 यात्री पॉजिटिव, होटल के कमरे सील
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र – 510 – 193
दिल्ली – 351 – 57
केरल – 181 – 42
गुजरात – 136 – 85
राजस्थान – 120 – 86
तमिलनाडु- 121 – 98
तेलंगाना – 84 – 33
हरियाणा – 63 – 40
ओडिशा – 37 – 1
कर्नाटक – 76 – 18
आंध्र प्रदेश- 17 – 3
बंगाल – 20 – 4
मध्य प्रदेश 10 – 9
उत्तर प्रदेश – 8 – 4
उत्तराखंड – 8 – 5
गोवा 5 – 1
चंडीगढ़ – 3 – 2
जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
अंडमान 2 – 0
पंजाब 1 – 1
हिमाचल 1 – 1
लद्दाख – 1 – 1
मणिपुर 1 – 0
(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)