गंगापुर में 2 यात्री पॉजिटिव, होटल के कमरे सील

28 को गंगापुर आए और 29 को गुजरात के लिए हो गए रवाना

गंगापुर सिटी। गुजरात से गंगापुर सिटी आए दो यात्री कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये यात्री साल के अंत में श्रीमहावीरजी व कैलादेवी घूमने आए थे और 29 दिसम्बर को ही गुजरात लौट गए। यात्रियों की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना ने दोनों संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाने के साथ ही संबंधित होटल संचालक को कोविड गाइड लाइन की पालना के तहत निर्देश दिए हैं।

READ MORE: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सवाईमाधोपुर की कार्यकारिणी गठित

बीसीएमओ डॉ. मीना ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित नडीयाल निवास 40 वर्षीय महिला एवं उनकी 16 वर्षीय बेटी की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि परिवार के 4 सदस्य 28 दिसम्बर को गुजरात से गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरे। साथ ही कोतवाली के पास स्थित आगमन होटल में दो कमरे किराए पर लिए। इसी दिन 2 घण्टे बाद तैयार होकर कार से मेहन्दीपुर बालाजी के लिए रवाना हो गए। वहीं 29 दिसम्बर शाम को होटल में आए। इसके बाद ही 29 को ही रेलवे स्टेशन से गुजरात के लिए रवाना हो गए। यात्रियों की गुजरात रवानगी के समय गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सैंपल लिया गया था। जो कि सोमवार को जांच रिपोर्ट मेेंं पॉजिटिव मिला है। यात्रियेांके सम्पर्क में आने वाले होटल स्टाफ समेत अन्य लोगों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने होटल के दोनों कमरे सील कर दिए हैं।