रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहा रेलवे कार्मिक, 10 बोगी गुजरने के बाद रुकी ट्रेन

File Photo.

पटना राज्य के बिहटा रेलवे स्टेशन ट्रैक पर बुधवार को रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मांग के संबंध में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आता देखकर प्रदर्शनकारी हट गए लेकिन समिति के संयोजक पटरियों के बीच लेट गए। इसे संयोग ही कहेंगे कि इंजन सहित ट्रेन की 10 बोगी उनके ऊपर से गुजरने के बावजूद खरोंच तक नहीं आई।

रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चंदन कुमार वर्मा के नेतृत्व में कई लोग बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना शुरु कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस (82355)आ गई जिसका बिहटा स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था। ट्रेन को ग्रीन सिग्नल मिलने के कारण ट्रेन अपनी रफ्तार में बढऩे लगी। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन रोकी।