भूमि पूजन एवं शिलान्यास 14 को विधायक रामकेश मीना के कर कमलों से होगा
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी के प्राचीन कुशालगढ़ में स्थित पुरातन मंदिर की भूमि पर सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर कुशालगढ़ के श्याम बाबा का भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रचार-प्रसार संयोजक मनीष सागवान ने बताया कि बाबा श्याम के मंदिर का शिलान्यास सोमवार को सुबह सवा ग्यारह बजे प्रमोद गिरी महाराज नंगे बाबा धूनी के पावन सानिध्य में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस ऐतिहासिक भव्य समारोह में पूरे गंगापुर शहर के श्याम प्रेमी संगठन, सभी धर्मप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
श्री श्याम मंदिर के सदस्य नंदकिशोर धौलेटा ने बताया कि शिलान्यास से पूर्व विगत 9 दिनों से भूमि शुद्धिकरण हेतु वास्तु पाठ, रूद्र पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम जप, देवी के पाठ एवं अखण्ड रामायण पाठ किए जा रहे हैं, जिसका समापन हवन इत्यादि कर किया गया।
कमेटी सदस्य राजेन्द्र दुसाद ने बताया कि कुशालगढ़ के श्याम मंदिर के शिलान्यास के लिए पूरे गंगापुर के समस्त श्याम प्रेमियों में उत्साह की लहर है। इसके साथ ही सभी धर्म प्रेमी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ श्याम मंदिर निर्माण हेतु तन-मन-धन से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले बाबा श्याम के मंदिर के निर्माण हेतु सैंकड़ो श्याम भक्त राम मंदिर की तर्ज पर घर-घर जाकर मंदिर निर्माण निधि एकत्रित करेंगे।
READ MORE: अमृत महोत्सव पखवाड़ा: विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
समिति के सदस्य कृष्ण कुमार गोयल ने बताया गंगापुर के श्याम प्रेमियों में लम्बे समय से मंदिर निर्माण हेतु प्रबल इच्छा थी। विधायक रामकेश मीना के प्रयासों से एवं श्याम भक्तों के समर्पण से सभी भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। कुशालगढ़ के श्याम के मंदिर के निर्माण से गंगापुर शहर को एक धार्मिक नगरी के रूप में पहचान मिलेगी। साथ ही बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट कुशाल लेक को भी चार चांद लग जाएंगे और शहर के विकास को नए आयाम स्थापित होंगे।
कमेटी सदस्य हेमन्त सिंघल ने बताया कि गंगापुर शहर में बाबा श्याम के भव्य मंदिर निर्माण से गंगापुर ही नहीं अपितु पूरे देश-विदेश के श्याम भक्तों को खाटूश्याम मंदिर की तर्ज पर कुशालगढ़ के बाबा श्याम के दर्शन होंगे।