जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा बाल रोग, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग की ओर बाल सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार, 18 नवम्बर को ग्राम जमवारामगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चल-चिकित्सालय शिविर आयोजित किया जाएगा।
संस्थान की विज्ञप्ति के अनुसार शिविर की प्रभारी सहा. प्रोफेसर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग डॉ. हेतल एच. दवे होंगी। दल में सहा. प्रोफेसर, बालरोग विभाग डॉ. श्रीनिधि कुमार, पीएचडी. अध्येता, बालरोग विभाग डॉ. देवेन्द्र कुमार, पीजी. अध्येता, बालरोग विभाग डॉ. लोेकेश शर्मा, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. नेहा मोसलपुरी, पी.जी. अध्येत्री, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग डॉ. शाल्वी शर्मा, डॉ. सुनीता जाट, डॉ. पिंकी चौहान शामिल हैंं।