फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में लेंगे निजीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का निर्णय- मुकेश गालव

गंगापुर सिटी। ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने यूनियन कार्यालय पर स्थानीय शाखाओं के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ अब अंतिम लड़ाई का समय आ गया है। दिसम्बर माह में चेन्नई में ऑल इण्डिया रेलवे फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान गालव ने यूनियन पदाधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर व उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्थानीय पदाधिकारियों से रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करने के निर्देश दिए। मण्डल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि रेलवे कॉलोनी की मरम्मत कार्य में प्रशासन लापरवाही कर रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन के नेतृत्व में कोटा उधमपुर गाड़ी से गंगापुुर सिटी पहुंचे मुकेश गालव व कोषाध्यक्ष इरशाद खान का रेल कर्मचारियों एवं यूनियन कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान यूनियन कार्यकर्ताओ ने निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान दानिश खान, श्रीप्रकाश शर्मा, संतोष झा, फ्रैंकलीन, प्रेमराज मीणा, शरीफ अहमद, सुधीन्द्र मिल्की, राकेश मीणा, आरडी मीणा, एसएन मीना, जुनेद खान, हरिमोहन, सुरेश चाहर, हनुमान गुर्जर, ऋतुराज सिंह सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी मौजूद थे।