एडीएम व एसडीएम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

आवश्यकत मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
गंगापुर सिटी।
पंचायत आम चुनाव के लिएबुधवार को 29 जनवरी 2019 को होने वाले पंचायत आम चुनाव के संबंध में गंगापुर उपखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। एडीएम नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार गंगापुर ज्ञानचन्द जैमन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गंगापुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरी, सलेमपुर, बूचौलाई, अमरगढ़ एवं नौगांव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये एवं मतदान कक्षों में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के लिए एलईडी व ट्यूबलाईट लगाने के निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र राउमावि सलेमपुर तथा बूचौलाई में अतिरिक्त शौचालय तैयार करने एवं रैम्प की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये गये। सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित ग्रामवासियों को पंच एवं सरपंच चुनाव के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देते हुये एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश प्रदान किए।