सोशल डिस्टेसिंग को सही मायने में अपनाएं, घर की दहलीज में रहकर ही हो सकती है सुरक्षा

मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, उपस्थित अधिकारी एवं मीडियाकर्मी।

मीडिया ब्रीफिंग में कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने का किया आग्रह
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। लोग अपने घर की दहलीज के अंदर रहकर ही कोरोना से अपनी, अपने परिवार की एवं सभी की सुरक्षा कर सकते है। लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के सही मायने समझने की आवश्यकता है। मीडिया लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। यह बात जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने मंगलवार को नियमित मीडिया ब्रीफिंग में मीडियाकर्मियों से कही। उन्होंने कहा कि आमजन घबराएं नहीं, सरकारी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाएं।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि लोगों का मूवमेंट रूके, यह मूवमेंट लॉकडाउन है। जो जहां है, वहीं रहे। कलेक्टर ने बताया कि जिले की अन्य जिलों व मध्यप्रदेश से लगी सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं। विभिन्न स्थानों पर जा रहे लगभग 600 से अधिक लोगों को जिले में रोककर क्वारंटाइन किया गया है तथा उनके खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं की गई है। जिला कलेक्टर ने बताया कि  जिले में अब 27 वैंटिलेटर उपलब्ध हैं । इनमें से 23 की व्यवस्था निजी अस्पताल में की गई हैं। इन 23 वैंटिलेटर्स को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है। इसके अतिरिक्त राजकीय चिकित्सालयों में 4 वैंटिलेटर उपलब्ध हैं।
घरों में रहने की अपीलः  कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि अभी भी कोरोना के संक्रमण प्रसार की गंभीरता को नहीं समझकर कुछ लोग अनावश्यक घरों से बाहर आ रहे है। कुछ युवा भी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी का आह्वान किया कि कोरोना को हराना है तो हमें सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
उन्होंने लोगों से भावुक अपील की है कि धैर्य रखंे, घबराएं नहीं, सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहे और अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे। सरकार आमजन के साथ है और किसी भी चीज के लिए परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घर से निकलना जारी रहा तो बहुत मुश्किल आने वाली है। कलेक्टर ने बताया कि धारा 144 को अग्रिम आदेश तक बढा दिया गया है।
कोई भूखा नहीं सोए, लगातार प्रयास जारीः कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाडी मजदूर या अन्य भूखा नहीं सोए, इसकी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी सामगी के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भामाशाह या दानदाता भी भोजन सामग्री या सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क करें। जिले मे गत दिवस तक 5402 ड्राई फूड पैकेट तथा 35 से 40 हजार के करीब भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं।
जिले में 12 हजार को किया होम क्वारंेटाइन, 50 की सेंपल जांच:- पत्रकार वार्ता में सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में विदेश, अन्य प्रदेश या संक्रमित जिलों से आने वाले तथा कोरोना लक्षण वाले 12 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन कर उनकी निगरानी की जा रही है। उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिले में अब तक 50 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। जिसमें से 45 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो सभी निगेटिव मिली। शेष की रिपोर्ट आनी शेष है।
अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाओं पर कार्रवाई:- जिले में डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट लागू कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था सोशल मीडिया / अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलायेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच संबंधित व्यक्ति/अधिकारी से कर ली जाए। कोई भी भ्रामक अथवा अफवाह फैलानी वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल डिस्टेसिंग एवं हैल्थ प्रोटोकॉल के लिए करें जागरूक:- कलेक्टर ने मीडिया से आग्रह किया कि वे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग एवं हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरूक करें। बाहर नहीं निकले, घर में ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहंे तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखने में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सहयोग दें।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन की पालना कठोरता से करवाई जा रही है। गांवों में भी वॉलंटियर्स को जोड़ा जा रहा है। नाकों पर भी पूरी निगरानी रखने के साथ प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है।  
मजदूरों को नहीं निकाला जाए, पूरी मजदूरी दें:- जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि किसी भी उद्योग से मजदूरों की छंटनी या उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाए। मजदूर घर पर रहे, इस अवधि की उनकी मजदूरी दी जाए। जिला कलेक्टर ने सभी सम्बंधित उद्यमियों/दुकानदारों से अपील की है कि वे गत माह तक जिस तारीख को मजदूरी का भुगतान कर रहे थे, अप्रेल माह में भी उसी तारीख या उससे पहले ही मजदूरी का भुगतान कर दें। मार्च माह में लॉकडाउन के दौरान की कटौती किसी भी हालत में न की जाये। मजदूरी का भुगतान यदि ऑनलाइन माध्यम(बैंक खाता/भीम एप, पेटीएम, फोन पे) से हो सके तो बेहतर रहेगा क्योंकि लॉकडाउन के कारण मजदूर अपना पारिश्रमिक लेने नहीं आ पायेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य मानवीय दृष्टि से बडा महत्वपूर्ण होगा, साथ ही इस आदेश/अपील के उल्लंघन पर कडी कार्रवाई की जा सकेगी।
अनिवार्य सामग्री मिले, भामाशाह आएं आगे:- पत्रकार वार्ता में सवाई माधोपुर के नव नियुक्त कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि अनिवार्य एवं आवश्यक सामग्री लोगांे को मिले, इसके लिये भामाशाह आगे आएं। उन्होंने सभी से मिलकर इस संकट से निबटने का आह्वान किया।
नियंत्रण कक्ष पर दें सूचना:- जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-220201 व सीएमएचओ कार्यालय में 07462-235011 पर है। आमजन इस नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्तर पर 07462-222999, उपखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संचालित है। चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय पर फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 भी संचालित है। नियत्रंण कक्ष पर संपर्क कर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं।
नए कलेक्टर को भी दे पूरा सहयोगः जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने पत्रकार वार्ता में जिले के नव नियुक्त कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया को मीडिया से परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मीडिया एवं जिले की जनता ने उनका सहयोग किया है, उससे बढकर नए कलेक्टर का सहयोग करें। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि वे जिले के अधिकारियों, मीडिया, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के स्नेह एवं सहयोग के सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर मीडिया की ओर से राजेश शर्मा ने कलेक्टर के कार्यकाल की सराहना करते हुए नव नियुक्त कलेक्टर को भी शुभकामना दी।