जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी मंत्री राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपए देंगे। साथ ही प्रदेश के सभी कांग्रेस एमएलए एक-एक माह का वेतन देंगे। मूलत. राजस्थान के नोखा के सिल्वा निवासी मुम्बई के इंटीरियर उद्योगपति नरसी कुलरिया ने 21 लाख रुपए की राशि दान करने की घोषणा की है।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड़-19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड़-19 राहत कोष शुरु किया है। एसबीआई की शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है। इसका आईएफएससी कोड एसबीआईएन0031031 है। मुख्यमंत्री ने दानदाता, भामाशाह एवं आमजन से सहयोग करने की अपील की है।