गंगापुर सिटी। भाजपा के जिला महामंत्री मनोज बंसल ने राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से निर्देश को तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण ओर शहरी क्षेत्र में कफ्र्यू के कारण आम आदमी को यह पता ही नही है कि कांग्रेस सरकार की ओर से गठित कोर कमेटी खाद्य सुरक्षा योजना में उनके नाम बिना सुने ओर बिना इजलास के हटा रही है। चूँकि इस समय सरपंच, वार्ड पार्षद, सभी विद्यालय प्रिंसिपलों के अधीन कोर कमेटी में जरुर है, किन्तु सर्वे टीम चाहे जिसका नाम हटाये, चाहे जिसका नाम रखे, यह सब उनकी मर्जी पर निर्भर करता है। क्योंकि यह वही मशीनरी है जिसने पहले गलत नाम जोड़े। अब क्या गारंटी है कि ये कारिंदे सही काम करेंगे?
अत: इस समय नाम काटने के काम की बजाय सभी जरूरतमंदों को राशन सामग्री दी जानी चाहिए, जबकि केंद्र सरकार इसके लिए भरपूर बजट दे रही है।
जिला प्रशासन कोरोना काल के बाद नाम हटाने के कार्य पर विचार कर सकती है। अभी तो सभी की राशन वितरण किया जाना चाहिए।