गंगापुर सिटी। आर्य वीर दल की रविवार को आर्य समाज मंदिर गंगापुर सिटी में बैठक रखी गई। बैठक में सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह 10 मार्च को करने का निर्णय किया गया। मंत्री शुभम आर्य ने बताया कि 10 मार्च को धुलेण्डी के अवसर पर सुबह 7 बजे भगवती नगर आर्य समाज से प्रारंभ होकर, नहर रोड, जामा मस्जिद, कैलाश टाकीज, घास मंडी होते हुए मुख्य शाखा स्थल पहुंचेगी, जहाँ होली मिलन समारोह होगा।
इसके बाद एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं का जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए मुख्य आर्य समाज मंदिर पर समापन होगा। नगर संचालक संजय आर्य ने बताया कि हिंदी नववर्ष के उपलक्ष्य में 25 मार्च को आर्य समाज और आर्यवीर दल के संयुक्त तत्वावधान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक के अंत मे शांतिपाठ के साथ मीटिंग का समापन किया गया। इस दौरान संजय आर्य, गिरीश आर्य, शुभम आर्य, भीम कुमार सैनी, दिलीप पेंगोरिया, मनोज आर्य, मदन मोहन गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।