गंगापुर सिटी। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपजिला कलक्टर को सौंपकर प्रवासी मजदूरों को सहायता प्रदान करने तथा बिजली-पानी के तीन माह के बिल माफ करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी को प्रकोप चल रहा है। प्रवासी मजदूरों के पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि सरकार से आश्वस्त किया था कि प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस महामारी के दौरान जिन लोगों की जान गई उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही नल व बिजली के तीन माह के बिल माफ किए जाने की मांग की है।