गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब के प्रांतपाल आलोक अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रांत के जोन चेयरपर्सन का उत्तरदायित्व निम्न लॉयन साथियों को सौंपा है, जो इस प्रकार है- लॉयन डॉ. अनुज शर्मा व लॉयन विवेक मीना को गंगापुर सिटी से, लॉयन विकास भिंवाल को लालसोट से तथा सचिन सैनी को बौंली से जोन चेयरपर्सन मनोनीत किया है।
लॉयन्स क्लब के मुख्य प्रांतीय सचिव लॉयन घनश्याम दत्ता ने विश्वास जताया कि इस नई कार्यकारिणी की घोषणा से विकास को नई गति मिलेगी।