ऑनलाइन खबरों की दुनिया में बढ़ती कलम डॉट कॉम एक बार फिर पाठकों की पहली पसंद बनकर उभरी है। मई 2020 की गूगल रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल वेब पर हिंदी ऑनलाइन खबरों में बढ़ती कलम डॉट कॉम ने सर्वाधिक विजिट्स हासिल किए हैं। केवल विजिट्स ही नहीं बल्कि पाठकों द्वारा बिताए गए औसत समय के मामले में भी बढ़ती कलम ने सवाईमाधोपुर जिले में बढ़त हासिल की है।
बढ़ती कलम मीडिया समूह की 11 वर्ष पुरानी विश्वसनीयता की नींव पर बढ़ती कलम डिजिटल ने पाठकों के विश्वास की ये शानदार इबारत लिखी है। पत्रकारिता के मूल्य और डिजिटल के नवाचार के संगम ने बढ़ती कलम को सफलता के शिखर पर पहुंचाया है।
बढ़ती कलम डॉट कॉम पिछले 4 माह से अलग-अलग श्रेणियों में अपनी श्रेष्ठता बनाए हुए है। खबर, फीचर और वीडियो सामग्री को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर बढ़ती कलम डिजिटल ने यह शिखर छुआ है। इससे यह सिद्ध होता है कि बढ़ती कलम डिजिटल के पाठक बार-बार साइट पर आकर खबरों को पढ़ रहे हैं और साथ ही ज्यादा समय भी बिताते हैं।
बढ़ती कलम डिजिटल ने मई 2020 तक में 2.10 लाख विजिट्स हासिल किए हैं। यह बढ़ती कलम के लिए मई 2020 तक के सर्वाधिक विजिट्स है। साथ ही बढ़ती कलम डॉट कॉम पर पाठक औसतन करीब 1.5 मिनट का समय बिताते हैं।
बढ़ती कलम डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए सही समय पर सटीक आकलन के साथ खबरें प्रस्तुत करता है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज से लेकर समाचार विश्लेषण तक शामिल हैं। यहां पाठक देश-विदेश तथा अपने शहर की खबरों के साथ अन्य खबरों का ताजा अपडेट प्राप्त करते हैं।
बढ़ती कलम डिजिटल के सतत शीर्ष पर बने रहने का मुख्य कारण है पाठकों का प्यार और सतत नवाचार। समय के साथ बढ़ती कलम डिजिटल ने कई प्रयोग किए जिसे पाठकों ने काफी सराहा। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बढ़ती कलम ने अपने पाठकों के लिए हाल ही में बढ़ती कलम की नई सेवा शुरू की है। बढ़ती कलम को यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर भी देख सकते हैं।