सजगता से ही हो सकता है बचाव
गंगापुर सिटी। समीववर्ती गांव अमरगढ़ चौकी स्थित जैमिनी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में विद्यार्थियों को करोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो सर्दी से शुरू होने वाली बीमारी पैदा करता है जिससे श्वसन तंत्र पर प्रभाव पडता है। कोरोना के दो मुख्य वायरस एमईआरएस सीओवी ओर एसएआरएस सीओवी है जो गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, जिससे निमोनिया, बुखार, जुखाम आदि होते हैं। उन्होंने बताया कि वायरस चीन के अंदर वुहान शहर के मीट मार्केट से फेल रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जो पशु व पक्षियों से मनुष्य में फैल रही है। इसके लिये साफ-सफाई का ध्यान रखना, हाथों को साबुन से धोना, मांस व अण्डों का सेवन नहीं करना, किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन पुराना वर्फ का ओला, सील बंद दूध तथा दूध से बनी हुई मिठाईयां जो 48 घंटो से पहले की बनी हुई हो उसे खाने से बचें। दूध को अच्छे से ऊबाल कर इसका सेवन करें, किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिक्स, आइसक्रीम, कुल्फी आदि से खाने से बचें, खांसते, छींकते समय नाक और मुंह को किसी रूमाल से ढकें, क्योंकि कोरोना वायरस छींकने से भी फैलता है। इसके रोकथाम के लिये अभी तक कोई भी टीका वैक्सीन या वायररोधी उपलब्ध नहीं है।
एबीवीपी ने बताए करोना से बचाव के उपाए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा मिर्जापुर में कोरोना वायरस से बचने के लिए पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस (एनकोबिड) से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। लेकिन सभी को सावधानी एवं सतर्कता बरतनी जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा सावधानी एवं सतर्कता बरतने हेतु एडवायजरी जारी किया गया है। इसके तहत लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है। उन्हें ”क्या करें एवं क्या न करें ” के बारे में बताया जा रहा है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। हाथ को साबुन से अच्छी तरह से बार-बार धोयें। हो सके तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। हाथ से चेहरा एवं आँख को छूने से बचें। छींक आती हो तो नाक के पास साफ रूमाल या तौलिया रखें। विदेश यात्रा से भी बचें। खासी,जुकाम जैसी बीमारी होने पर नजदीक अस्पताल पर जाकर जांच कराएं। इस दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर, कॉलेज छात्रा प्रमुख अक्शा खान, सह छात्रा प्रमुख शीतल सेजवाल, पायल पहाडयि़ा, रुकिया गोरी, मुरारी गुर्जर, जॉनू बैरागी, संदीप सेन आदि मौजूद थे।