Ayodhya Rath Yatra from Gujarat: 8 जनवरी को, 14 शहर होते हुए 20 को पहुंचेगी

फाइल फोटो।

ट्रस्ट की आडवाणी, जोशी से अपील-ज्यादा उम्र के कारण न आएं

Ayodhya Rath Yatra from Gujarat: अयोध्या। अहमदाबाद की न्यूराणिप ट्रस्ट की ओर से गुजरात से अयोध्या तक रथयात्रा निकाली जाएगी जो 8 जनवरी को रवाना होकर 20 जनवरी को 1400 किमी का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगी।
ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार अयोध्या में ट्रस्ट की ओर से रामलला को 51 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जाएगा। दूसरी ओर ट्रस्ट ने 1990 के दशक में करीब 33 साल पूर्व रथयात्रा के सूत्रधार लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को उनकी अधिक उम्र के कारण प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि आडवाणी 96 तथा मुरली मनोहर जोशी जनवरी में 90 साल के हो जाएंगे।

Ayodhya Rath Yatra from Gujarat
दूसरी ओर ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के अनुसार 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह का आमंत्रण देने के लिए तीन सदस्यों वाली टीम बनाई गई है। समारोह के लिए लगभग 4 हजार संतों और 2200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य और करीब 150 साधु-संत भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।

READ MORE: Murder: 7 माह पूर्व हुई शादी, पत्नी की मौत के बाद घर में लाश बंद कर भागा

नहाते समय बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ज्यादती की

जयपुर. जगतपुरा निवासी 26 वर्षीय महिला ने किराएदार के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और इसे वायरल करने का भय दिखाकर ज्यादती करने का मामला एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में किराएदार ने नहाने के दौरान चुपके से उसका वीडियो बनाया और इसे वायरल करने की धमकी देकर ना केवल कई बार ज्यादती की बल्कि ब्लैकमेलिंग कर 13 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। जांच एसीपी मालवीय नगर संजय शर्मा कर रहे हैं।

रणथंभोर से आबादी में आया भालू, मचा हडकंप

सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों की बेलिमिट आवाजाही वन्यजीवों को खासा प्रभावित कर रही है। स्थिति यहां तक आ गई है कि अब वन्यजीव स्वयं को जंगल में असुरक्षित समझते हुए आबादी का रुख कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया मंगलवार सुबह उस समय देखने को मिला जब एक भालू रणथंभोर टाइगर रिजर्व से बाहर निककर खंडार कस्बे में आ गया।

Chicken Curry Controversy: ग्राहक ने होटल मालिक को मारा चाकू, मौत

तिरुवनंतपुरम। जिले के वर्कला में सोमवार रात ग्राहक और होटल मालिक में चिकन करी की मात्रा को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। इसके बाद होटल मालिक पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाइक छोड़कर मौके से भाग गए।

बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने होटल मालिक बताए जा रहे नौशाद को चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: BADHTI KALAM की ओर से आज की कुछ खास खबरें…19.12.2023