Fire: हीटर से बिस्तर में लगी आग! पिता-दो माह की बेटी जिंदा जले पत्नी गंभीर

दो साल पहले किया था प्रेम विवाह

Fire: अलवर। तिजारा के शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव में शुक्रवार देर रात दिल दहलाने वाली घटना में हीटर से बिस्तर में लगी आग (Fire) से पिता और दो माह की पुत्री की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि पत्नी 80 प्रतिशत तक झुलस गई जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुंडाना गांव में रात 1 बजे हीटर से बिस्तरों में आग (Fire) लगने से दीपक (24) और उसकी 2 माह की बेटी जिंदा जल गए। 21 साल की पत्नी 80 पर्सेंट से अधिक झुलसी है। बाप-बेटी पूरी तरह जल गए। उनको बचाया नहीं जा सका। मुश्किल से पत्नी को बाहर निकाल पाए। तब तक वह भी ज्यादातर झुलस चुकी थी।

शेखपुर अहीर के मुंडाना गांव में दीपक (24) उसकी पत्नी संजू व दो महीने की बेटी हीटर लगाकर सोए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद हीटर से कपड़ों में आग (Fire) लगी जिसने घरेलू सामान को भी गिरफ्त में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि दीपक व उसकी बेटी कुछ समझ ही नहीं पाए और न ही बिस्तर से नही उठ पाए। आग से दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

वहीं संजू झुलसने के दौरान चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रही सास सुनीता भागकर आई। आग (Fire) लगी देख उसने शोर मचाया जिससे पड़ौसी मौके पर आए और झुलस रही संजू को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दीपक व उसकी बेटी को नहीं बचाया जा सका। दीपक के पास खुद की कार है जिससे परिवार का गुजारा होता था।

READ MORE: Weather Alert: गलन भरी सर्दी का अलर्ट, कई जिले कोहरे के आगोश में

दीपक व संजू ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी। 2 महीने पहले घर में बेटी पैदा हुई थी। आग लगने के कारणों के बारे में परिजन नहीं बता पा रहे हैं। केवल इतना ही पता चला है कि आग हीटर से लगी है। लेकिन सवाल ये हैं कि दीपक झुलसने लगा तब किसी को पता कैसे नहीं चला।

दीपक की मां सुनीता ने बताया कि रात को आग लगने पर देवर व अन्य परिवारजनों को बुलाया। सबने मिलकर कमरे का गेट तोड़ा। उसके बाद संजू को बाहर निकाला। लेकिन दीपक व उसकी बेटी वहीं जल चुके थे। इसलिए उनको बचाया नहीं जा सका। कमरे में रखा अन्य सामान भी जल गया था। कमरे में गैस सिलेंडर भी था। उसे भी बाहर निकाला गया।