
जयपुर-जोधपुर में हुई मामूली बारिश, गिर सकता है तापमान
Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुरू हो गया है। जयपुर, भरतपुर और अलवर में शनिवार सुबह से बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। इससे पहले शुक्रवार को जोधपुर संभाग के जिलों में भी बादल छाने के बाद कहीं-कहीं बौछारें पड़ी। गंगापुर सिटी जिले में सुबह शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा रहा। 9 बजे बाद गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली।
मौसम में आए इस बदलाव से शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई जिले कोहरे के आगोश में नजर आए। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर के एरिया में कोहरा छाने से यहां दृश्यता 200 से 300 मीटर रही।
शनिवार को जयपुर के सांगानेर, वाटिका, शिवदासपुरा, चंदलाई, अजमेर रोड के एरिया पर सुबह बादल छाने के साथ मामूली बारिश हुई। सुबह सूरज चढऩे के बाद मौसम साफ हुआ। 9 बजे बाद कुछ इलाकों में गुनगुनी धूप निकली। बादल छाने से जयपुर में न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। इससे यहां लोगों को गलनभरी सर्दी से राहत मिली। हालांकि, दो दिन बाद फिर से 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना है।
READ MORE: रेसलर बजरंग पूनिया ने पीएमको चिट्ठी लिख फुटपाथ पर रखा Padma Shri Award
बादल छाने के बाद सर्दी से राहत शेखावाटी के लोगों को मिली। यहां कल न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़कर 11 पर पहुंच गया। तापमान के इस बदलाव से यहां के लोगों को गलन और ठिठुरा देने वाली सर्दी से काफी राहत मिली। बादल-बारिश होने से आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा भी रहा। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू के एरिया में आज घना कोहरा रहा। ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 200 से 300 मीटर के बीच रह गई। मौसम विभाग ने यहां कल भी घना कोहरा रहने और जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी कोहरा पडऩे की संभावना जताई है।
रविवार से फिर गिरेगा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शनिवार को इस सिस्टम का असर लगभग खत्म हो जाएगा। उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे निकल जाएगा। इसके बाद रविवार से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, इससे तापमान गिरने लगेगा। 25 दिसंबर को राज्य के कई जिलों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।