गंगापुर सिटी। व्यापार मण्डल सदस्य मैसर्स टीकमचंद रतनलाल जैन के मालिक रतनलाल गोधा का असामयिक निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा दुख जताया है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दु:ख की घडी में ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, मंत्री सुनील खूंटामार, पुरानी अनाज मण्डी के पूर्व मंत्री गोपाल गर्ग सहित प्रहलाद मेठी, चंादमल जैन, बाबूलाल बर्रिया, सुनील कुमार अतेवा, रमेश चंद पीतलिया, गोविन्द बर्रिया सहित व्यापार मण्डल के अनेक सदस्यों ने
कहा कि गोधा के निधन से व्यापार मण्डल को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि वे सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में निस्वार्थ में समाजहित में कई नेक कार्य किए हैं।