बीजिंग (एजेन्सी)। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से यहां 17 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 हजार 136 हो गई है। कोरोना के कहर के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रमुख केंद्र हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में इस जानलेवा वायरस पर काबू पा लिया गया है। पाकिस्तान में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा कोरोना वायरस के नौ मामले एक ही दिन में सामने आए हैं।
चीन में कोरोना से मृतकों की संख्या 3 हजार 136 हुई
चीनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है और सोमवार को इससे 17 और लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इन 17 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई है। चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4 हजार १1 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।
पाकिस्तान में कोरोना ने पैर पसारे, मचा हड़कंप
पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा कोरोना वायरस के नौ मामले एक ही दिन में सामने आए हैं। सर्वाधिक प्रभावित प्रांत सिंध में इस बीमारी के दो और मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में इस बीमारी के शिकार कुल लोगों की संख्या अब 18 हो गई है। इनमें से 15 का संबंध सिंध से है और इनमें भी अधिकांश प्रांत की राजधानी कराची के रहने वाले हैं। कनाडा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।