सीएम मुझे शारीरिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं-केरल राज्यपाल

केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे साजिश रच रहे हैं और लोगों को भेज रहे हैं। आरिफ मोहम्मद ने पुलिस पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। दरअसल, सोमवार को आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए निकले थे। एयरपोर्ट के रास्ते में ही उनके काफिले पर हमला हुआ। इस हमले का आरोप सत्ताधारी सीपीआई(एम) के स्टूडेंट विंग एसएफआई (स्टूडेंट विंग ऑफ इंडिया) पर लगाया गया था। इसी हमले के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि आज राजधानी की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया है। आरिफ के अनुसार जब वह एयरपोर्ट जा रहे थे तो वे कार के सामने आए। दोनों तरफ से कार को टक्कर मारी। मैं नीचे उतर गया। क्या पुलिस ऐसे किसी को मुख्यमंत्री की कार के पास आने देती। पुलिस को सब पहले से पता था, लेकिन जब सीएम ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो वे सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए। राज्य में संविधान खत्म हो रहा है। हम संविधान व्यवस्था को यूं ध्वस्त होने नहीं दे सकते।