कोरोना: एक्टिव केस की संख्या 1 हजार के पार

Mers Corona Virus, MERS-COV.3d rendering

कोरोना महामारी का दंश अब भी हजारों परिवार झेल रहे हैं। वहीं एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना के आंकडे डरावने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1013 पहुंच गई है। प्रतिदिन करीब 100 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। अब तक कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 307 है।

नेचर इम्यूनोलॉजी जर्नल के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित के फैफडों में करीब दो साल तक रह सकता है। कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस सार्स सीओवी-2 कुछ व्यक्तियों के फैफड़ों में संक्रमण के बाद 18 से 24 महीने तक रह सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में रविवार को कुल सक्रिय मामले 895 थे। सबसे ज्यादा नए मामले केरल में सामने आए।