करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदानता की स्थिति के जायजे के लिए सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने पीएचसी कोटा-छाबर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका से मौजूद स्टाफ की स्थिति जांची। उन्होंने गैर संक्रामक बीमारियों के सर्वे, ओपीडी, आईपीडी, संस्थान पर प्रदर्शित आईईसी, दवा वितरण सहित संस्थान पर साफ-सफाई का जायजा लिया। स्टाफ निर्धारित यूनीफार्म में मय आईडी कार्ड के मौजूद मिला। सीएमएचओ ने एएनएम को एनसीडी सर्वे समय पर पूरा कर क्षेत्र में कोरोना से बचाव जागरूकता के निर्देश प्रदान किये।