बामनवास बैरवा बस्ती में खुली हुई है आटा चक्की
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सोमवार को गंगापुर एवं बामनवास क्षेत्र का दौरा कर बनाए गए क्वारंटीन केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बामनवास में बैरवा बस्ती में जायजा लेकर आटा चक्की वालों द्वारा आटा नहीं पीसने तथा लोगों को हैंडपंप पर पानी नहीं भरने देने की सूचना की वास्तविकता जांची तथा इस प्रकार की सूचना को गलत पाया।
कलेक्टर पहाडिया सबसे पहले गंगापुर सिटी पहुंचे। यहां मिनी सचिवालय में गंगापुर विधायक रामकेश की उपस्थिति में एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, विकास अधिकारी उदयसिंह, गंगापुर पीएमओ डॉ.दिनेश गुप्ता के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर पहाडिया ने गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र, बामन-बडोदा आदि में लागू जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा की पूर्णतः पालना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिकारियों से यहां के निवासियों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। विधायक रामकेश मीना ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों पर क्वांटाइन किए गए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है। अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर समय पर चाय, नाश्ता एवं खाने-पीने की सामग्री पहुंच रही है। इस पर कलेक्टर ने गलत एवं भ्रामक समाचार वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव के कांन्टेक्ट लिस्ट वाले लोग एवं अन्य संस्थागत क्वांरटीन किए गए लोगों को समय पर खाना, नाश्ता एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में समीक्षा कर समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारंटीन केन्द्रों पर अन्य सुविधाओं के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकास अधिकारी को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कार्य स्वीकृत कर श्रमिकों की संख्या बढाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना ने क्वारंटीन सेंटरों पर खाने, पीने के लिए पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी पर सुझाव दिये।
क्वारंटीन केन्द्रों का निरीक्षण कर, लिया फीडबेकः- कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने विधायक गंगापुर रामकेश मीना, एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना के साथ गंगापुर में नवोदय विद्यालय जाट बडौदा एवं अंबेडकर आवासीय विद्यालय छान में बनाए गए क्वारंटीन केन्द्रों का निरीक्षण किया। यहां क्वारंटीन किए गए लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। क्वारंटीन किए गए लोगों ने कलेक्टर को खाने-पीने एवं नाश्ते की समुचित व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी दी। कलेक्टर ने क्वारंटीन किए गए लोगों में जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्हें सावधानियां बरतते हुए होम क्वारंटीन करने के संबंध में पीएमओ को स्थिति देखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
बामन-बडौदा में जांची जीरो मोबिलिटीः कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने विधायक गंगापुर के साथ उपखंड गंगापुर के बामन-बडौदा पहुंचकर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा की क्रियांविति को जांचा। यहां उन्होंने गांव की गलियों में घूमकर देखा तथा जीरो मोबिलिटी के संबंध में ग्रामीणों की जागरूकता की सराहना की। इसके बाद उन्होंने स्कूल में पहुंचकर यहां पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए लोग घरों में रहकर कोरोना से लडाई में जीतने के लिए कार्य करने का संदेश दिया।
बामनवास में बैरवा बस्ती का लिया जायजा, अधिकारियों से लिया फीडबेकः कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बामनवास पहुंचकर अधिकारियों से फीडबेक प्राप्त किया। कलेक्टर पहाडिया ने बामनवास की बैरवा बस्ती में पहुंचकर लोगोें से जानकारी ली। यहां आटा चक्की खुली हुई मिली तथा चक्की वालों द्वारा आटा नहीं पीसने तथा दबंगों द्वारा हैंडपंप से पानी नही भरने देने की सूचना को गलत पाया। लोगों ने कलेक्टर को बताया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बामनवास मेें उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल,विकास अधिकारी घनश्याम बैरवा, ब्लॉक सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा वाले सुकार, गढी सुमेल एवं बामनवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया। यहां क्वारंटीन किए गए लोगों से संवाद कर खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने क्वारंटीन किए गए लोगों को समझाया कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना आवश्यक है।