Covid-19 JN.1: अजमेर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं के मरीजों में कोरोना के नए सब वैरिएंट की पुष्टि

Covid-19 JN.1- महिला मरीज ने जांच कराकर गलत पता दिया, पॉजिटिव आने पर ढूंढ रही मेडिकल टीम

जयपुर। केरल में सबसे ज्यादा असर दिखाने के बाद अब कोरोना के नए सब वैरिएंट (Covid-19 JN.1) ने राजस्थान में एंट्री कर ली है। भरतपुर, दौसा, अजमेर, झुंझुनूं के एक-एक, कुल चार मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दौसा जिले में पॉजिटिव आए मरीज की पिछले दिनों मौत हो चुकी है। वह सिलिकोसिस बीमारी से भी पीडि़त था।

दूसरी ओर अजमेर की कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग की ट्रैसिंग से बाहर है। महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपना पता किशनगढ़ का बताया था लेकिन मौके पर पहुंची टीम को महिला वहां नहीं मिली। महिला का मोबाइल नंबर भी गलत है।

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा के अनुसार पिछले दिनों कोविड के जो पॉजिटिव मरीज मिले थे, उनकी जिनोम सिक्वेंस की जांच एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लैब में करवाई गई। इनमें से 4 सैंपल की जांच में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 (Covid-19 JN.1) की पुष्टि हुई है।

Covid-19 JN.1

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक इसमें एक मरीज दौसा का था, जबकि एक-एक मरीज झुंझुनूं, अजमेर और भरतपुर में मिले थे। दौसा में जो मरीज मिला था, उसकी पिछले दिनों एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। ये मरीज पहले से सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त बताया जा रहा है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना का सब वैरिएंट जेएन.1 (Covid-19 JN.1) ज्यादा खतरनाक नहीं है। इस वैरिएंट से प्रभावित जितने भी मरीज मिले हैं उनमें बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। हालांकि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें अधिकांश मरीज पहले से किसी बीमारी से पीडि़त थे।

राजस्थान में कोविड पॉजिटिव केसों की स्थिति देखें तो पिछले एक सप्ताह के दौरान 26 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 10 केस जयपुर जिले में है, जबकि अजमेर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा समेत अन्य जिलों में भी मरीज मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक नए वैरिएंट संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद जहां ये मरीज रहते हैं, उनके एरिया के संबंधित जिला सीएमएचओ को सूचित किया है ताकि वे मरीज की स्थिति देख सके और उसके आसपास के बीमार लोगों की सैंपलिंग करवा सके।

26 दिसंबर को 55 साल की एक महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया। महिला ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया और पता किशनगढ़ का लिखवाया। इसके बाद वह वहां से चली गई। मंगलवार रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में महिला के जेएन-1 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसके बाद जयपुर से अजमेर के मेडिकल कॉलेज को महिला के संक्रमित होने की सूचना दी गई। अजमेर मेडिकल कॉलेज से संक्रमित महिला से फोन कर संपर्क किया गया तो नंबर ही गलत निकला। बताए गए पते पर भी महिला नहीं मिली। अब चिकित्सा विभाग की टीमें महिला को खोज रही है।