देश में दिनों-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह एक महिला और एक बुजुर्ग की जान गई। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अफसर के अनुसार, उसे किडनी से जुड़ी समस्या भी थी। उसकी किडनी फेल हो चुकी थीं। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वह डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की भी मरीज थी।
दूसरी ओर मुंबई में अभिनेता सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्लाह खान उर्फ अबा का सोमवार रात इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह को रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है। ३० मार्च को छह मौतें हुई है। यदि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं की गई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसके लिए देशवासियों से करबद्ध निवेदन है कि लॉकडाउन कर घर में ही रहें। badhtikalam.com