गंगापुर सिटी। प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में तों आमजन की जरुरत की सामग्रियों की आपूर्ति कराना शुरु कर दिया लेकिन रेलवे कॉलोनी की आमजनता की ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
वेस्ट सेंट्रेल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने उपजिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, डीआरएम कोटा, एडीआरएम कोटा, गंगापुर सिटी स्टेशन मास्टर को पत्र भेजकर रेलवे कॉलोनी में रह रहे कर्मचारियों के लिए अति आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री आपूर्ति की मांग की है।
जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल की रात 10 बजे से गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी धारा 144 लागू कर दी। इससे रेलवे कर्मचारियों का शहर में आना-जाना पूर्णत: बंद हो गया। इससे रेलवे कॉलोनी के कर्मचारियों व उनके परिजनों को जीवन यापन के लिए दूध, किराना सामान, राशन, सब्जी, फल, गैस, आरओ वाटर सप्लाई नहीं होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। उपजिला कलक्टर कार्यालय से जारी आदेशों में रेलवे कॉलोनी में आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री के लिए किसी भी अधिकारी, कार्मिक या सेवा प्रदाता को नामित नहीं किया है। इससे रेलवे कॉलोनी के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न भयाभय स्थिति के बावजूद रेल कर्मचारी माल गाडियों का संचालन विधिवत करते हुए व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारियों के ड्यूटी पर आने के बाद भी परिजनों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित रहे, इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें।