सवाई माधोपुर। काम के प्रति लापरवाही तथा राजकीय आदेश की अवहेलना को कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया द्वारा गम्भीरता से लिया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले की सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा को राजकीय आदेशों की अवहेलना और राजकार्य के प्रति गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह ने एपीओ आदेश में बताया कि जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अभिशंषा पर यह कार्रवाई की गयी है। केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सवाईमाधोपुर के एमडी अपने कार्य के साथ ही सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार का कार्य भी देखेंगे। एपीओ अवधि में प्रदीप शर्मा का मुख्यालय कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियॉं, जयपुर रहेगा।