कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक कर रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

सवाई माधोपुर। जब तक कोरोना महामारी की दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका प्रसार रोक सकते हैं। इसके लिये आमजन को जागरूक करना होगा।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने जिला न्यायालय परिसर स्थित अपने चैम्बर के बाहर ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ पोस्टर चस्पा करने के बाद बताया कि प्राधिकरण ने कोरोना जागरूकता के लिये कई अभिनव पहल की है। आमजन को कोरोना से बचाने के लिये उसे समझाना होगा कि मास्क लगाने और 2 गज दूरी के सिद्धान्त का पालन करना बहुत जरूरी है। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से प्राधिकरण सचिव को कोरोना जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया जिसे तालुका स्तर तक न्यायालय परिसरों में चस्पा किया जायेगा ।