Arrested: ड्राइवर और चाय वाले ने एडीपीसी का अपहरण कर 5 करोड मांगे, गिरफ्तार

हेलमेट: जिसकी मदद से मुख्य आरोपी पकड़ा।

सूझबूझ से हुए आजाद

Arrested: हाजीपुर (वैशाली)। शिक्षा विभाग में अपर जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) डॉ. उदय कुमार उज्जवल का 16 दिसंबर की रात उनके ही ड्राइवर ने चाय बनाने वाले की मदद से अपहरण कर लिया और 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी। यह राशि नहीं मिलने पर काटकर फैंकने की धमकी दी। हालांकि एडीपीसी सूझबूझ और पुलिस की मदद से करीब चार घंटे बाद अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हो गए।
सोनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी नवल किशोर ने मामले का खुलासा किया है। वहीं इस मामले में एडीपीसी डॉ. उदय कुमार के अनुसार साजिश ड्राइवर और चाय बनाने वाले ने रची। 16 दिसंबर की रात एक मीटिंग के बाद पटना जा रहे थे। सोनपुर में गंडक पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी ओवरटेक कर रोक लिया। 2 लोग जबरदस्ती गाड़ी में घुसे और डॉ. उदय कुमार को नशीली चीज सुंघाई जिससे वे बेहोश हो गए। बदमाशों ने मारपीट भी की।

READ MORE: Police Encounter में गैंगस्टर अमृतपाल अमरी की मौत

Arrested
करीब ढाई घंटे तक बदमाश हाजीपुर और महुआ इलाके में घुमाते रहे। इस बीच परिजनों से 5 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया। बदमाशों ने एटीएम लेकर पिन पूछा। राशि नही निकलने पर कहा कि बोटी-बोटी काटकर फेंक देने की धमकी दी। डॉ. उदय कुमार ने बताया कि इस पर जान बचाने के लिए जबरदस्ती चलती गाड़ी का गेट खोलकर आखिरी कोशिश की। इसके चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी गडढे में गिर गई। जैसे-तैसे वे महुआ की ओर आए।
सोनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि घटनास्थल के पास से एक हेलमेट मिला जो अधिकारी की गाड़ी के ड्राइवर कन्हैया का था। अपहरण के लिए उसने अपना हेलमेट दोस्त को दिया था।
कन्हैया की इसी हेलमेट के साथ एक तस्वीर उसके पास पहले से मोबाइल में होने के चलते पुलिस ने साबित करने का प्रयास किया कि अपहरण की साजिश में कन्हैया शामिल था। घटना के बाद सभी बदमाश गाड़ी छोड़कर अपनी बाइक से भाग निकले जिन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार (Arrested) किया गया।
आरोपी वैशाली के महुआ निवासी कन्हैया कुमार, उसका भाई शुभम कुमार, दोस्त सुजीत कुमार, काजीपुर निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी, 2 बाइक, 7 मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया है।