डी.एस. साइंस एकेडमी अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय

सैकण्डरी परीक्षा-2020 में 13 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक, 78 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक

गंगापुर सिटी। डी.एस. साइंस एकेडमी ने 2020 सैकण्डरी परीक्षा में राज्य का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है। अध्ययनरत 400 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल कर कीर्तिमानों की श्रृंखला में एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो एक बार फिर जिले में 95 प्रतिशत या अधिक अंक देने वाले छात्रों की किसी एक विद्यालय से सर्वाधिक छात्र संख्या है। 78 विद्यार्थियों के प्रतिशत प्राप्तांक 90 प्रतिशत या अधिक रहे हैं। छात्रा इशिता मंगल ने 98.33 प्रतिशत, अतुल मंगल 98.00 प्रतिशत, प्रज्ञा सिंघल 97.50 प्रतिशत, मयंक मंगल 96.83 प्रतिशत, यश कुमार गुप्ता 96.67 प्रतिशत, जसवंत मीना 96.17 प्रतिशत, नमन गौतम 96.17 प्रतिशत, ध्रुव कुमार गुप्ता 96.00 प्रतिशत, कनक शर्मा 96.00 प्रतिशत, महक अग्रवाल 95.83 प्रतिशत, मनन गर्ग 95.83 प्रतिशत, लक्ष्मी गोयल 95.33 प्रतिशत, रोनक गोयल 95.33 प्रतिशत प्राप्त कर डी.एस. साइंस एकेडमी ने राज्य में सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा का सर्वोत्तम परिणाम दिया है। 78 छात्रों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर किसी विद्यालय से सर्वाधिक 90 प्रतिशत या अधिक की छात्र संख्या है। 139 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो जिले में किसी भी विद्यालय से सर्वाधिक हैं। इसी श्रृंखला में 193 छात्रों ने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो किसी एक विद्यालय में सर्वाधिक 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या है और 337 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं यह भी एक जिले का रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि हाल ही में घोषित कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के परिणामों में भी संस्था ने जिले में सर्वाधिक 95 प्लस व जिले में सर्वाधिक 90 प्लस व जिले में सर्वाधिक 85 प्लस देकर कीर्तिमानों की श्रृंखला में एक और आयाम स्थापित किया है।