विधायक रामकेश मीना करेंगे उद्घाटन
गंगापुर सिटी। क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गंगापुर सिटी में अब इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोटा, जयपुर जैसी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की सुविधाएं अब डीएस साइंस एकेडमी में प्रारम्भ हो गई है।
वर्तमान में आयोजित होने वाली अधिकांश परीक्षाएं ऑनलाइन होती है। भविष्य में भी मेडिकल की नीट भी ऑनलाइन होने की उम्मीद है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए डीएस साइंस एकेडमी ने एक अत्याधुनिक ऑनलाइन कम्प्यूटर लेब स्थापित की है। इस लेब से गंगापुर सिटी के विद्यार्थियों को बहुत सुविधा होने जा रही है। इसमें विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन दे सकेंगे तथा जिन विद्यार्थियों की किसी कारणवश कक्षाएं बाधित हो गई हैं उन्हेंं भी ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। देश के किसी भी कोने में अन्यत्र अध्ययनरत विद्यार्थी भी डीएस साइंस एकेडमी की टेस्ट सीरिज व ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इसका विधिवत उद्घाटन विधायक रामकेश मीना 9 फरवरी को करेंगे।