आमजन बेवस, महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर
एसडीएम ने कहा- शिकायत पर करेंगे कडी कार्रवाई
लॉक डाउन के चलते रोजमर्रा की खाद्य सामग्री पर कुछ दुकानदार निर्धारित शुल्क से अधिक वसूल रहे हैं। आटा, दाल, चीनी के भावों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे गरीब तबका पूरी तरह आहत हो रहा है। गंगापुर सिटी में बुधवार सुबह खाद्य सामग्री विक्रेताओं ने 10 किलो आटा का कट्टा, जिसकी कीमत 240 रुपए है, उसे 300 रुपए में बैचा। सुबह के समय आनन-फानन में आमजन महंगे दामों पर खाद्य सामग्री खरीदने को मजबूर हैं।
दूसरी ओर जब एसडीएम विजेन्द्र मीना ने इस बारे में बढ़ती कलम संवाददाता ने बातचीत की तो उनका कहना है कि यदि कोई भी दुकानदार निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। संबंधित खबर से वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें… https://youtu.be/T3BaGiWvn28