Tulsiani Group की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान को ईडी ने भेजा नोटिस

कंपनी पर 30 करोड़ हड़पने का आरोप

लखनऊ। अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी गु्रप (Tulsiani Group) की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस कंपनी पर निवेशकों और बैंक के करीब 30 करोड रुपए हड़पने का आरोप है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौरी खान को नोटिस भेजा है।
गौरी खान Tulsiani Group मेें 2015 में ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में इस ग्रुप का प्रोजेक्ट है जिसमें एक फ्लैट मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने 2015 में 85 लाख रुपए में खरीदा था।
शाह का आरोप है कि कंपनी ने उसे ना कब्जा दिया और ना ही रकम लौटाई। इस पर शाह ने Tulsiani Group के निदेशक और गौरी खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
ईडी द्वारा गौरी खान को भेजे नोटिस में पूछा कि Tulsiani Group ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया। यह पैसे उनको कैसे दिए गए। इसके लिए क्या-क्या अनुबंध हुए हैं और इस अनुबंध का कागज भी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को दिखाने के लिए कहा गया है।

नोटिस में यह भी पूछा है कि Tulsiani Groupने उनके बैंक खाते में कितना भुगतान किया है।
वहीं ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तुलसियानी बिल्डर ने पंजाब नेशनल बैंक में जाली दस्तावेज जमा कराकर 4.63 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। बैंक ने कर्ज वसूली के लिए नोटिस भेजा तो बिल्डर ने जवाब नहीं दिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक और पूर्व निदेशकों पर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था।
वहीं निवेशकों का करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने अजय तुलसियानी और अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार किया था। ईडी की प्रारंभिक जांच में निवेशकों और बैंक की 30 करोड़ रुपए से अधिक रकम हड़पने की पुष्टि हो चुकी है।

READ MORE: ACCIDENT: दो बाइकों की भिडंत, बाइक सवार गर्भवती की रोडवेज का टायर चढ़ने से मौत

BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BSF
हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।