
साल 2020 में लिए गए निर्णयों का असर अब साल 2021 में नजर आने लगा है। पिछले साल नवीं व 11वीं के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया था। इन कक्षाओं के लगभग सभी छात्र पास होकर दसवीं व 12वीं कक्षा में पहुंच गए। इस कारण इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के आवेदनों की संख्या बढ़ गई है। आरबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वर्ष 2021 की परीक्षाओं में इस बार 21 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। फाॅर्म भरने की अंतिम तारीख 8 जनवरी है।
माना जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। पिछले साल की तुलना में लगभग 42 हजार अधिक फाॅर्म भरे जा चुके हैं। बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। फाॅर्म भरने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन 21 लाख में से 11.50 लाख छात्रों ने 10वीं व समकक्ष परीक्षाओं व 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं व समकक्ष परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है।
पिछले साल 20.58 लाख स्टूडेंट्स ने भरे थे एग्जाम फॉर्म
साल 2020 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इसके अलावा 12वीं व समकक्ष परीक्षाओं के लिए 8,67,274 और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3,847 छात्र रजिस्टर हुए। 10वीं के लिए 11,35,747, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,972 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 4,2989 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे।
सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं हो पाई थीं
पिछले साल बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी क्लासेज के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। पिछले साल शायद ही किसी छात्र को फेल किया गया हो, इस कारण ही बोर्ड के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि इस साल एग्जाम होंगे।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel