गैर संचारी बीमारियों के सर्वे किए जाने सहित सेक्टर वाइज स्थिति सुधार पर रहा जोर

गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
करौली।
गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक सीएमएचओ के निर्देशानुसार सीएचसी स्थित सभागार में डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. ओपी बैरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सेक्टर वाईज कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
डॉ. बैरवा ने कहा कि एएनएम क्षेत्र में नोबेल कोरोना वायरस प्रति सतर्कता बरतने की जागरूकता प्रेरक गतिविधियां बढ़ाये एवं जिला स्तर से भिजवाई गई आईईसी का पर्याप्त वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार के आने वाले मरीजों से उनके विदेशी लोगों के संपर्क में आने की स्थिति का पता कर अपनायी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराएं। उन्होंने गैर संचारी रोगों स्क्रीनिंग पर ध्यान दिए जाने की जरूरत जताते हुए एनसीडी सर्वे को तुरंत पूरा कर सी. बैक फॉर्म में भरकर भिजवाए जाने के निर्देश प्रदान किए ।
डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉक्टर सतीश चंद्र मीणा ने सेक्टर वॉइज महिला नसबंदी के आवंटित लक्ष्यों को इस माह दौरान पूर्ण किए जाने पर जोर देते हुए अंतरा इंजेक्शन एपीपी आईयूसीडी, आईयूसीडी, कंडोम की प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि योग दंपतियों को परिवार नियोजन साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित कर जनसंख्या स्थिरीकरण संभव है जिसके लिए एएनएम आशा के माध्यम से योग दंपतियों के संपर्क में रहें। डीएनओ रूप सिंह धाकड़ ने बैठक में योजना अनुसार सेक्टर वाइज प्रगति को रखते हुए आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किए जाने वाले का प्रतिशत को बताया। इस दौरान जिला आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा एबीसीएमओ डॉ. जगराम मीणा, बीपीएम नीरज शर्मा सहित सीएचसी-पीएचसी प्रभारी एलएचबी, एएनएम एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।