गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक व नगर परिषद सभापति ने गंगापुर सिटी के नागरिकों को ‘गंगापुर स्थापना दिवस’ (1 मई) की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व नगर परिषद सभापति संगीता बोहरा ने कहा कि पूरे देश में वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। हमारे गंगापुर के लोग भी इससे पूरी तरह प्रभावित हैं। यहां के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इसके बावजूद शहरवासियों ने जो हिम्मत दिखाई है, प्रशासन की एडवाइजरी का पालन किया है, अपने-आप में गंगापुर के लिए गौरव की बात है। आने वाले समय में सभी मिलकर इस आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम करेंगे। पुन: गंगापुर स्थापना दिवस के मौके पर गंगापुर की खुशहाली के लिए सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।