खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें… https://youtu.be/5nive9vlQbk
गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक से हुई वार्ता के अनुसार गंगापुर सिटी को एक कार्यकताओं की सूची प्रेषित कर, भाजपा एवं गंगापुर नागरिक सुरक्षा समिति, गंगापुर सिटी की ओर से कफ्र्यू की पालना सही तरीके से हो एवं इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच सेतू का काम कर जनता को होने वाली परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके, इस हेतु यह सूची भेजी है।
गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड से दो-दो कार्य कार्यकर्ताओं के नाम एवं टेलीफोन नम्बर दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भी प्रशासन एवं जनता के बीच सामंजस्य का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त आम जनता सीधे रूप से स्वयं उनसें भी सम्पर्क कर सकती है।
पुलिस प्रशासन को प्रेषित भाजपा के कोरोना वॉरियर्स सूची निम्न प्रकार है-
वार्ड नं.1 से राजेन्द्र सहजपुरा व शिवदुलरी राजपूत, वार्ड नं. 2 सतीश शर्मा व सुरेश कटारिया, वार्ड नं. 3 से कैलाश शर्मा व शिवरतन अग्रवाल, वार्ड नं. 4 से संजय गर्ग व गौरन्ती मीना, वार्ड नं. 5 से भवानी सिंह गुर्जर व कमलेश गुर्जर, वार्ड नं. 6 से चिरन्जी लोधा व ओमप्रकाश गुर्जर, वार्ड नं. 7 से लोकेश मीना व देवेंद्र पाल, वार्ड नं. 8 से भानू पारीक व शम्भू आर्य, वार्ड 9 से लक्ष्मण माली व राकेश मित्तल, वार्ड 10 से ओमी कटारिया व नीरज काडोल्या, वार्ड 11 से गिरधारी सोनी व राधा दीक्षित, वार्ड 12 से मनोज जैन व मुकेश भारद्वाज, वार्ड 13 से विनोद अटल व वीरु पुजारी, वार्ड 14 से वीरु बजाज व विष्णु आईकोन, वार्ड 15 से महेन्द्र दीक्षित व मुकेश व्यास, वार्ड 16 से रवि गोठवाल व ललित महावर, वार्ड 17 से अशोक शर्मा व धनेश शर्मा, वार्ड 18 से वेद प्रकाश सोनवाल व कुलभूषण, वार्ड 19 से गोपाल धमोनिया व प्रेम प्रकाश जोनवाल, वार्ड 20 से कमलेश महावर व अनिल महावर, वार्ड 21 से दिलिप पंवार व नागेश शर्मा, वार्ड 22 से नरेश दुबे व गोपाल दीक्षित, वार्ड 23 से दीपक सिंघल व हिमांशु शर्मा, वार्ड 24 से गोविंद गुप्ता व वैद्य सत्यनारायण शर्मा, वार्ड 25 से बबलू चौधरी व अशोक कमालपुर, वार्ड 26 से नवल गुप्ता वर्रिया वाले व त्रिलोक प्रजापत, वार्ड 27 से भागचंद कटारिया व सुरेंद्र रैनवाल, वार्ड 28 से मनोज बंसल व घनश्याम एडवोकेट, वार्ड 29 से विनोद गौतम व गौरव गुप्ता, वार्ड 30 से मिथलेश व्यास व वीरेन्द्र आर्य, वार्ड 31 से देवेश पीतलिया व रिधारी अग्रवाल, वार्ड 32 से शिवदयाल जोशी व शिवचरण शर्मा (भालपुर), वार्ड 33 से महेंद्र बौहरा व सावित्री शर्मा, वार्ड 34 से सन्दीप राजपूत व सुनील विजयवर्गीय, वार्ड 35 से निर्मल अमरगढिया व महेश शर्मा, वार्ड 36 से नारायण महावर व सूरज मल जाट, वार्ड 37 से मदनमोहन भारद्वाज व विजेंद्र प्रिंसिपल, वार्ड 38 से राजेंद्र गुर्जर व राजेंद्र सहरिया, वार्ड 39 से विक्रम मावई व मोहन ठेकेदार, वार्ड 40 से विष्णु गुरुजी व मनीष सिंघल, वार्ड 41 से ललित शर्मा व कैलाश बैरवा मिस्त्री, वार्ड 42 से महेश जोगी व जितेन्द्र शर्मा, वार्ड 43 से सुशील दीक्षित व रवि मंगल, वार्ड 44 से महेश कटारिया व उर्मिला गुर्जर, वार्ड 45 से उमर गद्दी व राजेंद्र गुर्जर शामिल हैं।