गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में शहर में कफ्र्यू की स्थिति को देखते हुए गंगापुर सेवा समिति हर ज़रूरतमंद जीवों की भूख-प्यास मिटाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी दिशा मे गंगापुर सेवा समिति द्वारा शहर में विकट परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन की माँग पर भोजन के 2 हजार पैकिट सौंपे गए। साथ ही गायों को चारा, जरूरतमंदों के लिए खाने के सूखे पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। यह कार्य शहर के भामाशाहो के निरंतर सहयोग और विश्वास से ही संभव हो पा रहा है।
साथ ही समिति के सदस्यों ने रविवार को नवीन अनाज मंडी में हुई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित 2 लाख 51 हजार की सहयोग राशि को गंगापुर सेवा समिति द्वारा नहीं लिए जाने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की।
सेवा समिति की यह मान्यता है कि व्यापार मंडल भी समाज सेवी संस्था है, जिसका उद्देश्य भी सामाजिक कार्य प्याऊ, चिकित्सा एव पीडि़त जीव की सेवा करना ही है। ऐसे में एक समाज सेवी संस्था द्वारा दूसरी संस्था से सहयोग लेना न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी मे विधायक होने के नाते संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पीडि़त जीव की सेवा कर रहे प्रत्येक व्यक्ति व संस्थाओं का संरक्षण करना उनकी नैतिक जि़म्मेदारी है।
साथ ही विधायक रामकेश मीणा ने आह्वान किया कि व्यापार मंडल ख़ुद ही अपने निर्णय व विवेक से राशि को महामारी की इस कठिन परिस्थिति में मानव जाति की सेवा में लगाए और इस पवित्र कार्य में उनसे सेवा समिति के अध्यक्ष होने के नाते कोई भी तन-मन और धन से सहयोग की आवश्यकता समझे तो वो हर समय तैयार रहेंगे।
समिति की इस अखण्ड रसोई में सेवा समिति के सदस्य संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, विजय ठाकुरिया, पंकज मंगल, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) गिरधारी ठेकेदार, मदन पचौरी, वैद्य कालूराम मीना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारी-बारी से तयशुदा जि़म्मेदारी के अनुसार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।