कोटा। रेलवे स्टेशन पर बैगों के चेन-ताले ठीक करने वाले तथा रोज कमाने रोज खाने वाले जरूरतमंद श्रमिको के लिये वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा रेलकर्मचारियों के परिवारजनों द्वारा घरों पर खाने के पेकिट तैयार कर वितरण का सिलसिला जारी है। पिछले एक माह से अब तक हजारों गरीबों को अनवनरत, बिना थके, बिना रुके, मुस्कान के साथ भोजन करा रही है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि देश में तीसरे फेज का लॉकडाउन बढ़ जाने के कारण गरीब, मजदूरों को रोजगार पर अत्यधिक विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिससे रोज कमाने, रोज खाने वालों पर परशानियों का अंबार लग गया है। यूनियन द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का क्रम जारी रखते हुये शनिवार को यूनियन की इंजीनियरिंग पीवे नार्थ शाखा के शाखा पदाधिकारियों, महिला विंग, यूथ विंग द्वारा अपने-अपने घरों से खाने के पैकिट तैयार कर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मिल वाले बाबा के पास कच्ची बस्ती, शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती तथा संजय नगर नेहरू बस्ती में 650 खाने के पैकिटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल उपाध्यक्ष गया प्रसाद, शाखा सचिव विजय शर्मा, एच.एस.परिहार, धीरज मीणा, मुकेश जाअव, भेरूलाल, रामधन, दुर्गेश, गोविन्द, राकेश, यशोदा, कपिल, शंकर, उमर फारूखी, निजाम, राजेन्द्र के साथ-साथ उनके श्रद्धालु परिवारजन भी बढ़-चढ़ कर सहयोग देकर मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।