कुशालगढ़ प्रीमियर लीग
गंगापुर सिटी। द कुशालगढ़ क्लब के तत्वावधान में चल रही कुशालगढ़ प्रीमियर लीग के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच पीडीलाइट वॉरीअर और फ्रेंड्स क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें फ्रैंड्स क्लब की जीत हुई। इस मैच मैन ऑफ द मैच कुलदीप मीना को दिया गया।
दूसरा मैच शर्मा क्रिकेट क्लब और रॉयल हर्बल स्पोट्र्स के मध्य खेला गया, जिसमे रॉयल हर्बल स्पोर्ट्स ने 15 रन से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीरेन्द्र झंडू रहे, जिनको अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तीसरा मैच पैसिफिक अकादमी और यंग क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया, जिसे पेसिफिक अकादमी ने 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरीश को दिया गया।
मैचों में टॉस के बॉस अनुज जैमनी, अतुल गौड़ और एडवोकेट मोहसीन खान रहे। इस दौरान संयोजक नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, वेदप्रकाश, मोहित, सिद्धार्थ, शुभम, सुमित अग्रवाल, ललित गुप्ता, सौरव मंगल, हितेश बैंसला, श्रीकांत, चेतन, गौरव, कपिल गौतम, दिवाकर शर्मा, कमलेश महावर पार्षद आदि मौजूद रहे।