गंगापुर सिटी। स्थानीय नर्सिंग कॉलोनी नृसिंह मंदिर के पास स्थित समाधि स्थल योग आश्रम पर पांच दिवसीय अध्यात्म योग शिविर का आयोजन 28 दिसंबर से किया जाएगा।
महंत रामबाबू शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय अध्यात्म योगिक सत्संग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन योगाचार्य डॉक्टर दास लाल महाराज के संरक्षण में आयोजित किया जाएगा। सिद्ध योग साधक समिति के सेवक श्याम शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में प्रात: 5 बजे से 6 बजे तक ध्यान योग, प्रात: 6 बजे से 7: 30 बजे तक जीवन तत्व साधन एवं योगासन एवं क्रियाएं, प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक आरती गीता पाठ एवं गीता सार प्रवचन एवं 5 बजे से रात्रि 9 तक योग सिद्धांतों पर प्रवचन एवं प्रभु जी की आरती का प्रतिदिन आयोजन होगा। 31 दिसंबर को प्रात: 9 बजे समाधि स्थल से सदगुरुदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 1 जनवरी को प्रात: 11 बजे सदगुरुदेव का पूजन एवं दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति सेवक मोहन शर्मा ने शहर के सभी भक्त प्रेमियों से अध्यात्म शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।