गंगापुर सेवा समिति संरक्षक विधायक रामकेश मीना व सदस्यों ने गौशालाओं को सौंपे चेक

खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें… https://youtu.be/trtMdsa-Td4

गंगापुर सिटी। गंगापुर सेवा समिति के सदस्य व विधायक रामकेश मीना की ओर से गंगापुर में संचालित गोशालाओं को चारे के लिये गोशाला संचालकों को चैक सौंपे।
गोपाल गौशाला संचालक को 1 लाख रुपये का चैक सौंपा गया। इसी प्रकार नंगे बाबा गोशाला, श्याम परिवार गोशाला तथा 108 फुटीय हनुमान गोशाला दौलतपुर को 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा। टीला वाले बालाजी गोशाला पर 50 रुपये नगद व 25 हजार रुपये गोशाला में छाया के लिए प्रदान किए। इस राशि से तुरंत गोशालाओं में सूखा चारा खरीदा जाएगा। विधायक मीना ने कहा कि यदि इसके बावजूद भी गोशाला में मदद की आवश्यकता हो तो वे मदद के लिए तैयार हैं।
सभी गोशाला संचालकों ने कहा कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को गोशाला पहुंचाएं, जिससे वे उनकी सेवा गंगापुर सिटी सेवा समिति के माध्यम से कर सकें। यदि सड़कों पर घूम रही गायों को गोशाला भिजवा दिया जाएगा तो आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। विधायक ने नगर परिषद आयुक्त को कहा कि गंगापुर सिटी में आवारा पशुओं को तुरंत गोशालाओं में पहुचाएं।
सेवा समिति के माध्यम से निर्धन, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना, रसद सामग्री, बेजुवान पशु-पक्षियों को चारा, दाना-पानी, बंदरों को फल आदि की आपूर्ति की जा रही है।
विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर सिटी में कोई भी भूखा ना सोये। यदि कोई परेशानी है तो वह कंट्रोल रुम नम्बर 07463-234030 पर सूचित करें। यदि यहां भी सुनवाई नहीं होती है तो उच्चाधिकारियों को या विधायक को सूचित करें, तुरन्त समाधान होगा।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अरविंद अग्रवाल, मुकेश राजाराम मीना, जगदीश हेमनानी, संतोष दुबे, गिरधारी ठेकेदार, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, सौरभ बरडिय़ा, कैलाश, बाबूलाल गुप्ता, पंकज मंगलम, वीरेन्द्र अग्रवाल, विजय ठाकुरिया, राजू महस्वा, सुरेंद्र विजयवर्गीय, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), मदन पचोरी, कैलाश मीना, ब्लॉक अध्यक्ष देहात मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे।