गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। महामंत्री विष्णु चंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने फाग गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान पुष्प पंखडियों से होली खेली गई। फागन के गीत व भजनों पर समाज के महिला-पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश गुट्टा, उप सभापति दीपक सिंहल, समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, महिला मण्डल अध्यक्ष रेखा गर्ग, शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, नवल बिहारी एडवोकेट, उदेई मोड अध्यक्ष मदनमोहन गोठरा, योगेन्द्र गर्ग, डॉ. धीरज गोयल, मंगती लाल, अरविन्द सिंहल, शिम्भूदयाल इनायती, पंकज मंगलम, राजेन्द्र प्रसाद गैरेई, रमेश मांच सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।