भवन ट्रस्ट की बैठक में होली मिलन समारोह सहित विभिन्न मुद्दों हुई चर्चा
गंगापुर सिटी। अग्रवाल भवन ट्रस्ट संचालक मंडल की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मित्तल नाबालिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम 8 मार्च रविवार को करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। ट्रस्ट के महामंत्री मुकेश गुप्ता लाइट वाले ने बताया कि बैठक मे कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल फर्नीचर वाले, सह संयोजक सुनील मित्तल अतेवा वाले एवं पवन तुलारा बजाज को बनाया गया।
बैठक में अग्रवाल भवन मे सफाई, बिजली, जल व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा कर भवन मे ठहरने वाले यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। बैठक में मदनमोहन गोठरा, गौरव कुनकटा, रवि डीलर, दिनेश कुनकटा, संतोष मसावता, सुरेश रायपुर, विष्णु बुकसेलर सहित अग्रवाल भवन ट्रस्ट संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।