जल सेवा के साथ गरीबों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा भोजन
गंगापुर सिटी। शहर के गरीब लोगों के लिए मसीहा बने समाज सेवी गोपाल भाई स्लेट ने अब निशुल्क टिफिन सेवा की शुरूआत की है। मंगलवार को निशुल्क टिफिन सेवा की शुरुआत गोकुल कोली व श्रीमती शांता कोली निवासी नवीन स्कूल के पास वार्ड नंबर 17 को टिफिन देकर की गई। समाज सेवी गोपाल भाई स्लेट ने बताया कि जब वे इस दंपति के घर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उन्हें 500 रुपए प्रति माह पैंशन के मिलते हैं तथा आय का अन्य कोई स्रोत नहीं है, जिससे वे अपना जीवनयापन बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं तथा इनकी आर्थिक, शारीरिक व पारिवारिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। गोपाल भाई ने निर्णय लिया कि मेरी ओर से इन्हें रोजाना एक समय का खाना उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने शहर के लोगों से कहा कि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसकी आर्थिक, शारीरिक व पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है तो कृपया उन्हेें मोबाइल नं. 9414032036 पर सूचित करें। समाज सेवी गोपाल भाई स्लेट पिछले 10 साल से शहर की निचली बस्ती सहित शहर के लोगों को टेंकर के जरिए पानी पहुंचाकर सेवा कर रहे हैं, जिसके लिए गोपाल भाई ने तीन टेक्टर मय टेंकर सहित हाथ ट्रॉली बनवा रखी है जो कि गर्मी के मौसम में शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़ी होकर लोगों को आरओ का ठण्डा पानी उपलब्ध करवाती है। शहर के प्रबुद्धजनों ने गोपाल भाई स्लेट की इस योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।